Suicide: पढ़ाई के लिए पैसे नहीं रहने पर छात्र ने मुंह में बम रख कर दे दी जान, लोगों ने कहा टॉपर था छात्र.......


मध्य प्रदेश

देश के बेहतरीन स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ना हर बच्चे का सपना होता है। ऐसा ही एक सपना मध्य प्रदेश की गोलू ने भी देखा। गोलू आगे की पढ़ाई अच्छे कॉलेज से करना चाहता था। घर में आर्थिक समस्या थी। पैसों के अभाव में गोलू एडमिशन नहीं ले पा रहा था. वह कई दिनों से लापता था। कोई किसी से बात नहीं कर रहा था। और रविवार को गोलू ने कुछ ऐसा किया जिससे मातम पसर गया। यह घटना मध्य प्रदेश की है।

श्योपुर जिले में रविवार को गोलू नाम की छात्रा ने शौचालय में जाकर आत्महत्या कर ली। गोलू ने मुंह में बम ठूंस कर जान दे दी। छात्र के मुंह में बम फटने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान बृजेश उर्फ गोलू (24) के रूप में हुई है। गोलू बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। रविवार दोपहर गोलू की लाश घर के शौचालय में लहूलुहान हालत में मिली।

मोहल्ले के पड़ोसियों ने बताया कि गोलू पढ़ाई में काफी अच्छा था। वह बिना कोचिंग के पढ़ता था, फिर भी मोहल्ले में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करता था। गोलू कुछ दिनों तक परेशान रहा लेकिन उसने इसका कारण किसी को नहीं बताया। वह कहता था कि मैं शहर के बड़े कॉलेज में पढ़ना चाहता हूं। कुछ दिनों से उसके व्यवहार में परिवर्तन आ गया था। पूछने पर कहते थे कि कोई बात नहीं, कम बोलने से ही मन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि मुंह में सुतली बम फटने से युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के दौरान जबड़े के अंदर बम की सुतली भी निकली है। बम के मुंह में विस्फोट होने से पूरा जबड़ा, नाक और उसके आसपास की हड्डियां, गले से नीचे तक क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे उनकी मौत हो गई है।

गोलू के चाचा रामावतार प्रजापति ने बताया कि बम की तेज आवाज हुई जिससे पूरा घर गूंज उठा। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। आवाज टॉयलेट से आई। सभी उस दिशा में दौड़ पड़े। शौचालय का गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन कुंडी अंदर से बंद थी। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो गोलू लहूलुहान हालत में पड़ा था। आसपास काफी खून भी नजर आया।