Birni: शार्ट सर्किट होने से घर में लगी आग, हुआ लाखों रुपए का नुकसान





बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा


बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया मुख्य मार्ग स्थित झांझ में देर शाम उमाशंकर वर्मा के घर मे शॉट सर्किट होने से घर मे आग लग गई। घटना में परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए, जबकि घर में रखे पुवाल, कागजात व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। वही घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग पहुँचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नही पाया गया। 

इसके पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन वाहन को सूचना दे दी गई। अग्निशमन वाहन पहुँचने के बाद आग पर काबू पा या गया। इधर घटना की सूचना पाकर बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और घटना का जानकारी लिए। वहीं घटना के बाद अशोक वर्मा, पंकज वर्मा, प्रमोद वर्मा, लक्ष्मी वर्मा आदि लोग पहुंचे और आग बुझाने में काफी सहयोग किए।