सतगावां
रिपोर्ट : विकास पांडेय
सतगावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को आजीविका पशु सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत की कोडरमा उपायुक्त के दिशानिर्देश में किया गया। अतिथि के रुप में अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, कोडरमा अरविंद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं उपस्थित पशु सखी को अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी कोडरमा अरविंद कुमार के द्वारा उपस्थित जेएसएलपीएस के आजीविका पशु सखी को पशु चिकित्सा ,टेलीमेडिसिन, वैक्सीनेशन ,ऑनलाइन ,मेडिकल किट, टैग आदि की विस्तार रूप से जानकारी दिए।
उन्होंने उपस्थित पशु सखी को घर घर जाकर मवेशियों को एफएमडी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ टैग लगाने व टैग नंबर को ऑनलाइन करने की विस्तार से जानकारी दिए ।वहीं उपस्थित बीडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि जिस तरह से मनुष्य का आधार कार्ड बनता है ।उसी तरह से सभी जानवरों का भी आधार कार्ड बनेगा जो टैग के रूप में उनके कान में दिखेगी और उससे टैग नंबर से जानवर की उम्र से लेकर उसके मालिक का नाम भी पता चल सकता है ।उन्होंने उपस्थित पशु सखी को इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए अपने अपने क्षेत्रों में जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिए ।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी आवे तो वह संबंधित पशुपालन पदाधिकारी व एआई कार्याकर्ताओं से संपर्क कर निदान कर सकते हैं। मौके पर डीपीओ, युआईडी कोडरमा के डॉक्टर रवि प्रकाश, गव्य तकनीकी पदाधिकारी डॉक्टर समीर कुमार सिन्हा ,डॉ रविकांत कुमार ,सुधीर कुमार ,वरुण कुमार उज्जवल कुमार के अलावा 10 कोर्डिनेटर ,24पशु सखी उपस्थित थे।