Satgawan: विभिन्न परीक्षाकेंद्रो में कदाचारमुक्त संपन्न हुई 8वीं की परीक्षा, नावाडीह में मध्यान भोजन नहीं होने से शिक्षा विभाग पर उठा सवाल


सतगावां, कोडरमा
रिपोर्ट : विकास पांडेय

सतगावां प्रखण्ड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आठवीं की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त सम्पन्न हुआ। झारखण्ड अधिविद् परिषद रांची द्वारा आयोजित परीक्षा के लिये प्रखण्ड में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमे 57 विद्यालय के कुल 1652 बच्चों के लिये परीक्षा आयोजित किये गए। परीक्षा में कुल 1583 परीक्षार्थी शामिल हुए और 69 परीक्षार्थी अनिपस्थित पाए गए। मालूम हो की आठवीं की परीक्षा जैक द्वारा विगत दो वर्षों से लिया जा रहा है। परीक्षा के सफल संचालन के लिये सभी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक को लगाया गया। उल्लेखनीय हो की परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई जो ओ एम आर सीट पर परीक्षा लिया गया।

प्रखण्ड में मुख्य रूप से मध्य विद्यालय शिवपुर,मध्य विद्यालय बासोडीह,मध्य विद्यालय मरचोई,मध्य विद्यालय खुट्टा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरायडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचौड़ी,मध्य विद्यालय नावाडीह आदि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर आदेशानुसार विद्यालय के प्रबंधन समिति व प्रभारी के द्वारा सभी परीक्षार्थियों के लिये मध्याह्न भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। वहीं, मध्य विद्यालय नावाडीह में प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का सेंटर रहने के कारण मध्यान्ह भोजन का व्यवस्था नहीं की गई थी। मध्य विद्यालय नावाडीह में कुल 106 परीक्षार्थी में 104 उपस्थित थे और 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के बीच परीक्षा के दौरान मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने के कारण लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल शिक्षा विभाग पर उठा रहे थे। 

वहीं, मध्य विद्यालय नावाडीह के प्राचार्य विजय साव ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मध्यान्ह भोजन का व्यवस्था नहीं की गई थी। वहीं वीक्षक के रूप में मुख्य रूप से कैलाश प्रसाद दांगी, बेबी कुमारी, सुधीर अग्रवाल, बिनोद विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, प्रमिला कुमारी, सुनीता कुमारी, मो अल्लाउद्दीन, रितेश कुमार, मुकेश सिंह, बबलू चंचल, गीता सिन्हा, निर्मला कुमारी, पंकज महतो, अनिरुद्ध प्रसाद, संजय यादव, विजय साव, दिलीप यादव आदि मौजूद थे।