Ranci : ED कर रही है IAS सहित कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी


रांची

झारखंड में ईडी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन समेत कुछ जोनल अधिकारियों और जमीन के दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें कि आईएएस अधिकारी छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग की निदेशक हैं। ईडी काफी समय से इस कार्रवाई की तैयारी कर रहा था। चर्चा थी कि छवि रंजन ईडी के रडार पर हैं। आईएएस छवि रंजन समेत इन जोनल अफसरों पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन खरीदने-बेचने का आरोप है।

जमीन पर कब्जे के मामले में पहले से चल रही है जांच ईडी भारतीय सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले की पहले से ही जांच कर रहा है। कारोबारी विष्णु अग्रवाल से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। इसी कड़ी में रांची की पूर्व उपायुक्त और आईएएस छवि रंजन ईडी के रडार पर थीं. उस पर जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े होने का आरोप है। ईडी बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त में प्रदीप बागची, दिलीप घोष, कोलकाता के कारोबारियों और जेल में बंद अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल की भूमिका की जांच कर रहा था।