Bhagalpur: मुसहरी पट्टी में लगी आग, एक सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, तीन घर जलकर राख




भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर के नवगछिया में लगातार आगजनी की घटना हो रही है। पिछले रात भी दर्जनों घरों में आग लग गई, जिसमें कई मवेशी सहित एक युवक की भी मौत हो गई थी। फिर आज नवगछिया के पॉश इलाके में एक आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। भागलपुर नवगछिया नगर परिषद के मुसहरी पट्टी में कम्युनिस्ट पार्टी भवन के समीप आग लग जाने से 3 घर जलकर राख हो गए, साथ ही इस आगजनी में एक रसोई गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। वहीं पार्टी कार्यालय के छत का आंशिक भाग भी जलने की सूचना है। 

गौरतलब हो कि यह आग खाना बनाने के दौरान लगी उसके बाद रसोई गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट किया, जिससे आग और भयावह हो गई। वही आग बुझाने में पोखर के पानी और कम्युनिस्ट कार्यालय में रखे बालू का उपयोग किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी। उसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार पहुंचकर घटने की छानबीन में जुटे हैं। मलकू रिक्यसल के बेटे कन्हैया रिक्यसल, अनीता देवी, मोहम्मद मीना का घर जलकर राख हो गया है, जिसमें लाखों की क्षति हुई। हालांकि गनीमत रहा की कोई हताहत नहीं हुआ है।