मांडर, रांची
रिर्पोट: डॉ. संजय प्रसाद
सोसई आश्रम मैदान स्थित महाबीर मंदिर परिसर में पतंजलि योग परिवार की ओर से तीन दिवसीय निःशुल्क योगाभ्यास शिविर का समापन समारोह पर अतिथियों, योगियों एवं प्रबुद्धजनों को सम्मनित करने के साथ संपन्न हुआ।सम्मान समारोह के बाद सुरुचि पूर्ण भंडारे का भी सभी ने आनन्द लिया।शुक्रवार को भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने विधिवत इस शिविर का शुभारंभ किया था।आयोजक समिति ने श्री गणेश से विसर्जन तक योगाभ्यास के लिए विभिन्न प्रखंडों से आए योगी भाई बहनों एवं बच्चों की हर जरुरत का ख्याल रखा।
समिति के भुनेश्वर सिंह, डॉ.जे.पी.साहु,खिलेश्वर प्रसाद, विनय साहु, शैलवाहन प्रसाद, विनय प्रसाद, सुरेन्द्र साहु, विजया सिंह, कुलदीप मिश्रा, मुखिया संतोष कुजूरआदि ने कार्यक्रम को अधिकाधिक जनोपयोगी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।योग प्रशिक्षक के रुप में काजल सोनी, गोपाल प्रसाद, अमरेश कुमार सिंह, संजीव कुमार दुबे, सुरेश प्रसाद साहु ने योग के द्वारा विभिन्न रोगों में मुक्ति, योग के विभिन्न आसन्न आदि का योगाभ्यास के साथ साथ जानकारी दिया।