Giridih: कोलियरी मजदूर कांग्रेस की बैठक हुई संपन्न, किया गया संगठन विस्तार


गिरिडीह 

केंद्रीय संगठन सचिव आत्मानंद कुमार की अध्यक्षता में बनियाडीह में कोलियरी वर्कर्स कांग्रेस की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार किया गया। इस दौरान कई लोगों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं। उदय सिन्हा को अध्यक्ष बनाया गया, जबकि ओम प्रकाश यादव और अनंत कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। सुनीता कुमारी को सचिव व अनिल कुमार को सह सचिव नियुक्त किया गया है.

संगठन के विस्तार के बाद कहा गया कि मजदूरों के अधिकारों और हकों पर दिन-ब-दिन हमला हो रहा है. मजदूरों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है जबकि कोलियरी का उत्पादन व अन्य काम मजदूर ही कर सकते हैं। इसलिए कोलियरी मजदूर कांग्रेस से कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रबंधन से वार्ता की जाएगी।

बैठक में कमल किशोर मल्लाह, बीना सिंह, मोहम्मद शमीम अख्तर, सरस्वती देवी, गणेश कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।