रांची
झारखंड में नियोजन नीति का छात्रों ने किया विरोध झारखंड राज्य छात्र संघ द्वारा 72 घंटे के आंदोलन के दूसरे दिन छात्रों ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान सभी छात्र जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर गए और झारखंड बंद का आह्वान किया. छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती नियोजन नीति का विरोध नहीं रुकेगा।
आपको बता दें कि झारखंड नियोजन नीति 60-40 के खिलाफ छात्र संगठनों का 72 घंटे का आंदोलन सोमवार से ही शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे. वे कांके रोड राम मंदिर के पास लगे बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश करने लगे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसमें कई छात्रों के सिर फट गए। कई लोगों के पीठ और पैरों में चोटें आई हैं। सड़क पर पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस के बल प्रयोग के बाद छात्र पीछे हट गए।
इस आंदोलन के तीसरे दिन यानी बुधवार को छात्रों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. इस बंद का मिलाजुला असर भी देखने को मिल सकता है। मशाल जुलूस में सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सबने 60-40 नई चालो के नारे के साथ नियोजन नीति का विरोध किया। 60-40 आधारित नियोजन नीति का विरोध कर रहे छात्रों की मांग है कि झारखंड भी बिहार की तरह नियोजन नीति लागू करे. बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 की उप धारा 85 के तहत 1982 की नियोजन नीति को अपनाते हुए बिहार की तर्ज पर झारखंड में नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाए।