Bihar: दहेज में थार नहीं मिलने पर पति ने गर्भवती पति को मारी गोली, मायकेवालों ने पति के घर के बाहर किया बेटी का अंतिम संस्कार


मुज्जफरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में दहेज में 20 लाख रुपये और थार नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी तीन माह की गर्भवती थी। घटना जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल स्थित कुशाही गांव की है. यहां 20 वर्षीय आकाश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी काजल कुमारी की हत्या कर दी। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ने 6 महीने पहले घरवालों की रजामंदी से लव मैरिज की थी।

इससे पहले दोनों दो साल तक अफेयर में रहे थे। उनकी शादी 14 नवंबर 2022 को हुई थी। शादी के बाद आकाश ने थार कार नहीं मिलने पर अपनी पत्नी की जान ले ली। काजल के घरवालों का कहना है कि दोनों ने लव मैरिज की थी, इसके बाद भी उन्होंने शादी के वक्त एक कार, 10 लाख रुपये और लाखों के जेवर दिए थे.

काजल के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से वह लगातार थार गाड़ी की मांग कर रहा था. इसके लिए आकाश कई बार अपने दोस्तों के साथ बरूराज के घर पहुंचा था और वहां उसने थार गाड़ी की डिमांड की थी. इतना ही नहीं वाहन नहीं मिलने पर पत्नी को गोली मारने की धमकी भी दी।

घर के सामने ही परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार  

घटना के बाद आक्रोशित परिजन शव लेकर सोमवार की शाम बेटी के मायके पहुंचे और वहीं दाह संस्कार की जिद करने लगे. इसके बाद कुछ लोग वहां दाह संस्कार के खिलाफ हो गए। तभी वहां दाह संस्कार को लेकर भारी बवाल हो गया। फिर काजल के परिजनों ने उसके शव का उसके ससुराल के सामने अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान आग की तेज लपटों ने आकाश के घर के पास स्थित पीपल के पेड़ को चपेट में ले लिया और फिर धुएं में जलने लगी. तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

सभी आरोपी हुए फरार, पुलिस कर रही है छापेमारी

घटना के बाद काजल के परिजनों ने उसके पति आकाश, दोस्तों चंद्रशेखर कुमार, विशाल कुमार, काजल के ससुर विजय महतो, सास राजपति देवी व ननद प्रिया कुमारी उर्फ ​​बुच्ची कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.