Ranchi: विधायक ने नवरंगा डैम का हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण, त्रुटिपूर्ण कार्य के सुधार के दिए निर्देश


चान्हो, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद



चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत स्थित नवरंगा डैम में कुछ दिन पूर्व मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित डैम के माध्यम से सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के पश्चात निर्माण कार्य शुरु किया गया, लेकिन निर्माण कार्य मे कुछ कमी एवं कुछ गलतियां नजर आने पर ग्रामीण नाराज हो गये और विरोध करने लगे। इसकी जानकारी लोगो द्वारा विधायक को मिलने पर विधायक इंजीनियर एवं ठीकेदार के साथ निर्माण कार्य स्थल पर पहुँच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण की और जो गलतियां मिली उस पर शीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया।
मौक़े पर रघुनाथपुर पंचायत के मुखिया महादेव भगत, चटवल पंचायत के मुखिया शिव उरांव, पार्टी प्रखंड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मंगलेश्वर उरांव, इरशाद खान, प्रमोद लाल, कार्यकर्ता जवनी उरांव सहित अन्य मौजूद थे।