चान्हो, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
चान्हो प्रखंड स्थित प्रेरितो की रानी संस्थान द्वारा धूमधाम से शताब्दी वर्ष समारोह मना या गया। समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में आर्च विशप फैलिक्स टोप्पो एवं मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का स्वागत परम्परागत तरीके से मुख्य द्वार पर परिछन कर नृत्य संगीत के साथ मंच तक लाया गया।
मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।संस्था की धर्मबहनो एवं दिव्यांग बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में संस्था के दिव्यांग बच्चों एवं धर्मबहनों द्वारा अतिथियों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके तत्पश्चात् अतिथियों ने उपस्थित तमाम लोगो को सम्बोधित करते हुए संस्था के दिव्यांग बच्चों एवं धर्मबहनो के कार्यो की सराहना की।
मौक़े पर मुखिया शिव उरांव, महादेव उरांव, विधायक प्रतिनिधि ईश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि मंगलेश्वर उरांव, प्रमोद लाल, इरशाद खान, शशि साहू, अब्दुल्ला अंसारी, एनुल अंसारी, जुल्फेकर अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।