बिहारशरीफ
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
शिक्षा के क्षेत्र में नित नए बुलंदियों को प्राप्त करता हुआ आरपीएस स्कूल के चौथे ब्रांच का शुभारंभ रविवार को किया जाएगा। जिसे लेकर बिहारशरीफ के सोहन कुआं स्थित नवनिर्मित आरपीएस स्कूल के तीसरे ब्रांच में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें आर पी. एस. स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने अपने नये संस्थान के विधिवत् उद्घाटन की जानकारी दी। जो कि 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस नवनिर्मित विद्यालय का उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कौशलेन्द्र कुमार रहेगे। इनके अलावा कई सम्मानित अतिथियों का आगमन होगा। जिसमें पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ,पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर पी. के चौधरी, नालंदा हेरीटेज स्कूल के चेयरमैन कर्नल आरएस नेहरा ,लायंस क्लब के डीजी मधेश्वर प्रसाद , कृष्णा निकेतन पटना के चेयरमैन कुमार अरूणोदय, आर्यावर्त महोदया क्लस्टर हाई स्कूल कांपलेक्स के डॉ० सी.वी. सिंह, आर्यावर्त सहोदया कलस्टर स्कूल कांप्लेक्स पटना की अध्यक्ष श्रीमति राधिका के, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृतुंजय कुमार सिंह ,सहोदया कलस्टर नालंदा के सचिव आशीष रंजन, गोल कोचिंग सेंटर पटना के निदेशक विपिन कुमार ,ट्रैफिक डीएसपी अरूण कुमार सिंह तथा सीबीएसई पटना की रिसोर्स पर्सन श्रीमति मिताली मुखर्जी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
श्री सिंह ने बताया कि उनका मुख्य उदेश्य प्रत्येक घर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा शिक्षा प्रदान करना है और इसके लिए बच्चों का चहुमुखी विकास होना अनिवार्य है। स्कूल मे उच्च श्रेणी के प्राशिक्षित शिक्षक एक शिक्षिकाओं का समूह है जो पूर्णतः नई शिक्षा , नीति को अपनाकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे । बच्चों के लिए आधुनिक प्रयोगशालाएँ तथा पुस्तकालय उपलब्ध है साथ ही साथ आर्ट एण्ड क्राफट नृत्य संगीत की भी समुचित व्यवस्था भी की गई है। खेल कूद के लिए कुशल प्रशिक्षक के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के खेलो के लिए बच्चों को प्रेरित करने की बात है वर्तमान में डिजिटल दुनिया के साथ चलने के लिए कम्प्यूटर शिक्षा की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई ।अर्थात् ऐसे होनहार निकले जो भारत देश को विश्व पटल पर स्थापित करने में अपना योगदान दे। उन्होने समाज से लोगों से आहवान किया कि अपने बच्चों का नामांकन सही जगह करवाये। उन्होंने बताया कि आर पी एस स्कूल के नए ब्रांच में नामांकन शुल्क सुरक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। तथा प्रत्येक नामांकन पर बच्चो को एक स्कूल बैग निशुल्क दिए जाएंगे।