Ranchi: ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, पति ने की थी पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, वजह हैरान कर देगी


रांची

झारखंड की राजधानी रांची से सटे ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बगदा जंगल में हुए ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। जिसमें महिला व उसके दोनों बच्चों केशव को पेट्रोल व मिट्टी का तेल डालकर जलाने के मामले में पति हत्यारा निकला. जहां अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि यहां मृतक महिला ममता देवी और उसके दो मासूम बेटे थे. जिसमें 8 साल का आर्यन और 4 साल का यशराज शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपी पति विजेंद्र राम ने अवैध संबंध के शक में अपने पिता कमल राम, मां कौशल्या और ननद रीना की मदद से अपनी पत्नी ममता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों बच्चों ने मां के साथ घटना देखी और जोर-जोर से रोने लगे. पकड़े जाने के डर से आरोपी विजेंद्र ने परिवार के बाकी लोगों के साथ मिलकर अपने दो मासूम बेटों की भी गला दबाकर हत्या कर दी.

साक्ष्य मिटाने के लिए तीनों के शवों को जलाया

वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति विजेंद्र राम ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी ममता और दोनों बच्चों के शवों को एक साथ उठाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया. जिसके बाद उसका शव जलाने के लिए बाहर चला गया। वहीं, रामगढ़ जिले के पतरातू भाषण ओपी क्षेत्र के रास्ता महुआ टोली स्थित उनके घर से सीमावर्ती जिला रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बगदा जंगल में ले जाया गया. साक्ष्य मिटाने के लिए तीनों के शवों को मिट्टी का तेल और पेट्रोल डालकर जला दिया गया।

पुलिसिया पूछताछ में टूटा पति, कबूला जुर्म

इस बीच पुलिस ने 5 अप्रैल को बगदा जंगल से महिला और उसके दो बच्चों के अधजले शव बरामद किए। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मृतकों की शिनाख्त करने के बाद आरोपी पति विजेंद्र राम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. वहीं, पुलिस की सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी विजेंद्र टूट गया।

उसने बताया कि उसकी पत्नी ममता के एक अन्य युवक से काफी समय से अवैध संबंध चल रहे थे। उसके दोनों बच्चे उसके नहीं, बल्कि ममता के प्रेमी के साथ अवैध नाजायज संबंध से पैदा हुए बच्चे हैं, जिसके कारण वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों से नफरत करता था.

ससुर ने दामाद पर जताया था शक

बता दें कि रांची जिले के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने खुलासा किया कि मृतक महिला ममता देवी के पिता मोहन राम झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हगधूटोला दाताटोंगरी के रहने वाले हैं. उसने 5 मार्च को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि ममता देवी शादीशुदा है। उन्होंने कहा कि शादी के एक साल बाद ही आरोपी पति विजेंद्र राम व उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला ममता देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसने अपनी पुत्री और दोनों बच्चों की हत्या के बाद शवों को जलाने के लिए अपने दामाद और उसके परिवार के सदस्यों पर शक जताया था।

पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफतार

जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति विजेंद्र राम व उसके पिता कमल राम, मां कौशल्या देवी व ननद रीना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, जली चूड़ियों का गुच्छा, गले में माला, एक जला हुआ सूटकेस व अन्य सामान बरामद किया है. दूसरी ओर मृतक महिला के परिजन आरोपी पति व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.