Gawan : सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे बीस सूत्री अध्यक्ष, उपायुक्त से की उच्च स्तरीय जांच की मांग



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के डाबर चेरवा भाया जोडासिमर आठ किलो मीटर कालीकरण एवं पीसीसी निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया। इसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार संवेदक को सुधार करने को भी कहा, किंतु संवेदक कार्य में कोई सुधार नहीं किया जा रहा हैं। लोगों से शिकायत मिलने के पश्चात शनिवार को गावां प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह अपने सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ उक्त सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां, निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में भारी अनियमिता बरती जा रही है, जैसे तैसे सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 

मौके पर उपस्थित संवेदक के कर्मियों को कहा गया कि सड़क के जिस स्थान पर घटिया काम हुआ है, वहां खुदाई कर दिखा दीजिए लेकिन उनके द्वारा खुदाई नहीं करवाया गया। जिसके पश्चात उन्होंने विभाग के जेई से फोन के माध्यम से पूछ ताछ किया गया तो जेई द्वारा भी बीमार होने की बात कह कर गोल मटोल जवाब दिया गया। वहीं स्टिमीट बोर्ड नहीं लगा होने का बात पूछा गया तो उन्होंने लगवा देने की बात कही। जबकि, सड़क निर्माण का कार्य लगभग आधा से भी अधिक हो पूरा हो चुका है। 

उन्होंने जिला उपायुक्त से उक्त सड़क कि मरम्मती में बरती जा रही अनियामिता का जांच कर उचित करवाई की मांग किया है। मौके पर बीस सूत्री सदस्य सोनू साव, कैलाश सिंह व कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।