मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की नमाज के बाद एक बार फिर हिंसक बवाल की खबर आई है. इसमें राजद नेता वसीम अहमद मुन्ना और एक महिला समेत कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड स्थित मस्जिद के पास की है. उस समय राजद नेता वसीम नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर आ रहे थे। बीच सड़क पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनकी पिटाई कर दी।
इस दौरान वसीम के समर्थकों ने लाठी-डंडों से भी हमला कर दिया। इस तरह करीब आधे घंटे तक यह सड़क युद्ध का अखाड़ा बनी रही। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे दोनों गुट एक-दूसरे पर हमलावर हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बताया कि सात लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में बदमाशों ने राजद नेता पर हमला किया.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि राजद नेता वसीम खून से लथपथ सड़क पर गिरे पड़े हैं. मौके पर काफी भीड़ भी है, लेकिन कोई भी उनकी मदद या अस्पताल ले जाने के लिए आगे नहीं आ रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लिया है.
वहीं राजद नेता वसीम अहमद मुन्ना ने बताया कि वह तिलक मैदान रोड मस्जिद से नमाज पढ़ने आए थे. जैसे ही वह यहां से निकला, कुछ हथियारबंद लोगों ने उसे घेर लिया। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों में मोहम्मद तैयब आजाद भी शामिल था. उन्होंने बताया कि नगर निगम में एक ठेके को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. राजद नेता ने आरोपी पर तेजाब फेंकने का भी आरोप लगाया।