मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ.संजय प्रसाद
झारखंड के विभिन्न जिलों में सरना झंडा जलाये जाने पर राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने इसकी घोर निंदा की है। उन्होंने बताया कि इस घटना से आदिवासी समाज काफी मर्माहत है। कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है और इस कुंठित के तहत आदिवासियों के धार्मिक पहचान और आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसे बरदास्त नही किया जाएगा।
इस संदर्भ में दोषियों पर कारवाई हेतु विभिन्न आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि रांची के पुलिस प्रशासन से भी मिले लेकिन अबतक कोई कार्रवाई सरकार और पुलिस द्वारा नही किया गया है। सरना झंडा जलायें जाने के खिलाफ़ 08 अप्रैल को पाहनों के द्वारा बुलायें गये रांची बंद का समर्थन करते हुए उन्होंने 07 अप्रैल को सभी आदिवासी संगठनों से मशाल जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि सरना धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु वहलोग आसाम, बंगाल और उड़ीसा के दौरे में है, अगर दोषियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई नही हुई तो राँची आते ही राष्ट्रीय कमिटी के द्वारा बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी जिसकी जिम्मेवार प्रशासन एवं सरकार होगी।