Punjab: सेना प्रमुख रक्षा मंत्री को देंगे जानकारी, सभी गेट सील; घर पर रहने के निर्देश, जाने क्या है मामला


नई दिल्ली 

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री कैंप में हुई फायरिंग की घटना पर सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है. सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है. सेना ने कहा है कि बेस के अंदर रिहायशी इलाके में लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है.

इधर, थोड़ी देर में राजधानी दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और उन्हें घटना की जानकारी देंगे. घटना के बाद आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं. छावनी का वह हिस्सा, जहां सेना के जवानों और अधिकारियों के परिवार रहते हैं, भी पूरी तह से कर दिया गया है.

सेना ने कहा कि इस घटना का कैंप से दो दिन पहले गायब हुई इंसास राइफल और 28 कारतूस से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जांच पंजाब पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है. इसके साथ ही सेना ने मीडिया से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है। सेना ने कहा कि मीडिया को अफवाहों से बचना चाहिए और अटकलों से दूर रहना चाहिए।

मृतक जवानों के परिजनों को सूचना दी गई सूचना

सेना से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर हुई. घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, हमलावर अभी भी मिलिट्री स्टेशन के अंदर मौजूद है। हालांकि, सेना की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

पंजाब सरकार ने भी मांगी रिपोर्ट 

दूसरी ओर, राज्य की भगवंत मान सरकार ने पंजाब पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इस घटना के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराए। बता दें कि बठिंडा आर्मी कैंप एशिया का सबसे बड़ा मिलिट्री बेस है। ऐसे में कैंप के अंदर फायरिंग की घटना और उससे पहले इंसास राइफल व कारतूस गायब होने की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है.