Giridih: कॉपी किताब छापने वाली आर्यन फैक्ट्री में लगी आग, हुआ करोड़ों का नुकसान



गिरिडीह

गिरिडीह के पचंबा के परसाटांड़ गांव में कॉपी-किताबें छापने के लिए चल रही आर्यन फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से करीब एक करोड़ की मशीन सहित कॉपी व किताब जलकर राख हो गई। देर रात लगी भीषण आग पर बुधवार तड़के तक काबू पाया जा सका। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही आर्यन फैक्ट्री मालिक विजय सिंह व मिंटू बरनवाल भी सुबह-सुबह फैक्ट्री पहुंच गए.

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पचंबा थाना पुलिस सहित दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया तो फैक्ट्री में लगी कई महंगी मशीनों समेत सीबीएसई, एमबीबीएस समेत कई अहम कोर्स की महंगी किताबों के साथ कापियों का सारा स्टॉक जलकर खाक हो गया. इस दौरान मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

फैक्ट्री मालिक विजय सिंह व मिंटू बरनवाल के मुताबिक सभी कोर्स की पढ़ाई शुरू होने के कारण सीबीएसई, एनसीआरटी और एमबीबीएस की कई महंगी किताबें लगातार छप रही थीं, क्योंकि सीबीएसई का नया सत्र शुरू हो चुका था और लगातार डिमांड हो रही थी. कई स्कूलों से। किए जा रहे थे। कहा कि फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। वैसे फैक्ट्री मालिकों की माने तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट के रूप में सामने आया है और मशीनों के पास कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग फैल गई.