Nalanda: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा देशरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि



 
नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा बिहारशरीफ के गीतांजलि होटल के सभागार में देशरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट के द्वारा किया गया। जबकि इस मौके पर लोजपा रामविलास संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह के अलावे पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 
सर्वप्रथम सभी नेताओं ने बाबा साहब के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब दलितों और पीड़ितों के मसीहा थे । उन्होंने दलितों और पीड़ितों के लिए हमेशा आवाज उठाने का काम किया । उन्होंने कहा कि आज जो हमारा भारत का संविधान है उसकी रचना उन्होंने ही की थी । ऐसे महापुरुष के बताए मार्गों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट द्वारा रंजन सिंह उर्फ राज प्रताप सिंह को प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इनके मनोनयन के बाद सभी नेताओं ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।