Bikes Updates
स्कूटर और बाइक बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने ग्राहकों के लिए टीवीएस रेडर का सिंगल सीट वेरिएंट लॉन्च किया है। आपको बता दें कि TVS की यह बाइक अब सबसे किफायती वैरिएंट बन गई है क्योंकि कंपनी ने इस बाइक के ड्रम वेरियंट को बंद कर दिया है। आइए आपको टीवीएस रेडर के सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत और इस बाइक में मिलने वाले खास फीचर्स की जानकारी देते हैं।
जैसा कि नाम से पता चलता है, सिंगल सीट वेरिएंट में सिंगल पीस सीट मिलती है जो स्प्लिट सीट यूनिट की तुलना में अधिक जगह प्रदान करती है और साथ ही अधिक आरामदायक भी है।
टीवीएस रेडर सिंगल सीट की कीमत
TVS ने इस बाइक के सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 93 हजार 719 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है. वहीं, इस बाइक के स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 94 हजार 719 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. वहीं, इस बाइक के SX यानी टॉप वेरिएंट की कीमत 1 लाख 820 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
स्प्लिट और सिंगल सीट में क्या अंतर है?
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि स्प्लिट सीट और सिंगल सीट वेरिएंट एक जैसे हैं लेकिन कलर स्कीम और सीट डिजाइन में आपको अंतर देखने को मिलेगा।
इन रंगों में खरीद सकते हैं आप
सिंगल सीट वैरिएंट केवल स्ट्राइकिंग रेड स्कीम में उपलब्ध होगा जबकि स्प्लिट सीट वैरिएंट ब्लेजिंग ब्लू, फेयरी येलो, विकेड ब्लैक और स्ट्राइकिंग रेड कलर स्कीम में उपलब्ध होगा। टॉप एसएक्स वैरिएंट केवल विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है।
विशेषताएँ
नए वेरिएंट में रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेगा। बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो सिंगल सीट वेरिएंट में आपको हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, एलईडी लाइटिंग, सीट के नीचे स्टोरेज, साइड स्टैंड कट ऑफ, एलसीडी स्क्रीन और यूएसबी चार्जर पोर्ट दिया गया है।