Nalanda: रणबांकुरे की जयंती पर एकता और अखंडता का लिया गया संकल्प



नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

▪️बाबू साहब ने अंग्रेजों के अन्याय और गुलामी के विरुद्ध
जंग छेड़ी थी : रामनरेश

महलपर स्थित बाबू वीर कुँवर सिंह शौर्य मंदिर के प्रांगण में बाबू वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव सादगी रूप से मनाया गया। बीते हर वर्ष हाथी, घोड़े और बैंड बाजा के साथ हजारों लोग शरीक होते थे, किंतु इस बार बिल्कुल शांति और सादगी के साथ माल्यार्पण कर बाबू साहब के प्रति आस्था व्यक्त की है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर विधायक डॉक्टर सुनील कुमार का बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रियतम राजा ने स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

समारोह की अध्यक्षता शांति मिशन के अध्यक्ष एवं नालंदा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए नवयुवकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वैसे राजनेताओं से भी सर्तक रहने की जरूरत है जो जात-पात का भेद, वोट की राजनीत के लिए तुष्टीकरण और सम्प्रदायिकता का अस्त्र और शस्त्र बाँटते हैं। उन्होंने कहा आज हम लोगों को एकजुटता और भाईचारा का परिचय देते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प लेने का दिन है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर विधायक डॉ० सुनिल कुमार ने कहा कि हमें हर पल और हर समय सर्तक रहने की जरूरत है। चूँकि हमारे और आपके अच्छे कार्यों में भी उपद्रवी- उपद्रव फैलाकर शांति भंग कर डालते हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन की कड़ी निगाह रखनी होगी कि वे फले-फूले नहीं।

समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया अभय सिंह ने कहा कि रामनरेश बाबू ने वीर कुँवर सिंह शौर्य मंदिर निर्माण कर एक उदाहरण पैदा किया है। इन्होंने बाबू वीर कुँवर सिंह को सम्मान देकर जन-जन में चेतना का संचार किया है। प्रोफेसर सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि शौर्य मंदिर बनाने की उनकी सोंच ने जन-जन में जोश भर दिया है। पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बाबू साहब ने अस्सी वर्ष की उम्र में अंग्रेजों के दाँत खट्टे किए, उसी प्रकार हम सब मिलजुलकर शपथ लें कि हमारा देश सुरक्षित और अक्षुण रहे। 

सभा में बृजनंदन सिंह, सुनिल सिंह, रंधीर सिंह, लालजी पासवान, मुकेश सिंह, राजेश पासवान, संतोष कुमार सिंह, ब्रहमदेव केवर, सुरेन्द्र शर्मा, रामविलास यादव, जन प्रतिनिधि सोनू जी, बब्लू जी, मुखिया मनिषजी, नसीम जी, मुखिया टुन्नी जी, मुश्किया मुन्ना सिंह, मो० हसन जी, मुखिया शिवानंद जी, मुखिया अरुण सिंह, मुखिया राजेश जी, विजय मुखिया जी, मुखिया अनिल जी, रेणु सिंह जी, रामलगन सिंह आदि सम्मिलित हुए।