JAC Results Updates
झारखंड बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। रविवार से कॉपियों की जांच शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि मई के आखिरी हफ्ते तक नतीजे आ जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस बार भी 10वीं और 12वीं साइंस के नतीजे एक साथ जारी होंगे, जबकि इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे बाद में आएंगे. ऐसे में अब स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है।
रविवार से मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच होगी शुरू
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की परीक्षा रविवार से शुरू होगी. ऐसे में इसकी तैयारी जेएसी बोर्ड ने पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि इस मूल्यांकन में प्रदेश भर के 19 जिलों में करीब 66 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें भी मैट्रिक मूल्यांकन के लिए 35 और इंटरमीडिएट के लिए 31 केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही सभी केंद्रों के निदेशकों को पूरी तरह से निर्देश दिया गया है।
21 मई के बाद रिजल्ट किया जाएगा जारी
विदित हो कि मई के अंत में रिजल्ट जारी करने की योजना बनाई गई है। पहले की तरह मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट सबसे पहले आएगा। इसके बाद ही कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे आएंगे। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे 21 मई के बाद ही जारी किए जाएंगे. छात्र कई दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों ने 12वीं और स्नातक में नामांकन के लिए जरूर आवेदन किया है, लेकिन उनका नामांकन उनके परीक्षा परिणाम पर ही निर्भर करता है।
आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना रिजल्ट
रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही Result link पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो का अचानक निधन हो जाने के बाद से इस बार रिजल्ट कौन जारी करेगा इस पर अब भी संशय बना हुआ है. इसके साथ ही परीक्षा परिणाम की तारीख को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि छात्रों का यह इंतजार ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है।