नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुए पथराव आगजनी और तोड़फोड़ के सातवें दिन जनजीवन पूरी तरह सामान्य दिखने लगा है। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा प्रातः से 2:00 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी मगर गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा प्रातः से दोपहर 3:00 बजे तक दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया है। प्रातः से ही बिहारशरीफ शहर की सड़कों पर चहल-पहल दिखने लगी है। लोग आम जरूरत के सामानों की खरीदारी करते दिखे। लोगों का कहना है कि अब शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है जिसके कारण जीवन अब पटरी पर आने लगी है।