गिरिडीह
उत्कर्ष छात्रावास में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित निबंध लेखन सह चित्रकला प्रतियोगिता में आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आदर्श फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में जिला कल्याण अधिकारी जय प्रकाश मेहरा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। आदिम जनजाति बिरहोर समाज को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में आदर्श फाउंडेशन बेहतर कार्य कर रहा है। संस्था बिरहोर समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान भी चला रही है।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में विकास बिरहोर ने प्रथम, रोहित बिरहोर ने द्वितीय, कृष्णा बिरहोर ने तृतीय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में नीतीश बिरहोर ने प्रथम, शिशुपाल बिरहोर ने द्वितीय तथा कौशल्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता घोषित किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला समाज कल्याण अधिकारी जय प्रकाश मेहरा एवं उत्कर्ष बिरहोर छात्रावास की वार्डन किरण कुमारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रतियोगिता में आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अनीता कुमारी, सरती कुमारी, सुमन कुमारी, सोनी कुमारी, तूफान बिरहोर, बबलू बिरहोर, सुजीत बिरहोर, चंदन बिरहोर व राहुल कुमार ने सक्रिय रूप से भाग लिया।