नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
बिहारशरीफ में शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक वारदात तोड़फोड़ और आगजनी के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को नालंदा एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में बिहारशरीफ के संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शांति मार्च किया गया। जिससे असामाजिक तत्वों में भय और आम लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास उत्पन्न हो। साथ ही साथ लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गयी।
मौके पर उपस्थित नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि उनके द्वारा आज सद्भावना मार्च निकाला गया, जिसके पश्चात 10 किलोमीटर की शांति मार्च भी निकाली गई है। जिससे बिहारशरीफ में फिर से शांति और अमन का माहौल कायम हो सके। उन्होंने आम जनों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे शहर की स्थिति सामान्य होती जा रही है और लोग प्रशासन के ऊपर विश्वास जता रहे हैं।