Nalanda: रोटरी इंटरनेशनल के जन्मदाता पॉल हैरिश के जन्मदिन पर रोटरी क्लब तथागत द्वारा सहेली सेंटर में प्रमाण पत्र का किया गया वितरण




नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

रोटरी इंटरनेशनल के जन्मदाता रोटेरियन पॉल हैरिस के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रोटरी तथागत सहेली सेन्टर में व्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स में 16 वी और 17 वी बैच के समापन के बाद सभी प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । रोटरी तथागत सहेली सेन्टर के सुंदरगढ़ स्थित केंद्र पे रोटरी तथागत विहार शरीफ के क्लब अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार, क्लब सचिव रो0 परमेश्वर महतो और कैनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक सह रोटरी सदस्य रो0 शिवकुमार दफादार ने संयुक्त रूप से सभी प्रशिक्षित महिलाये औऱ लड़कियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए, समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने को प्रेरित किया। 

रोटरी तथागत सहेली सेन्टर महिलाओं और लडकियो को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करती है। 2015 में स्थापित हुए इस केंद्र में कंप्यूट,सिलाई कढ़ाई, और ब्यूटिशियन का कोर्स कराया जाता हैं। रोटरी तथागत के सदस्यो के द्वारा इसकी आर्थिक सहयोग से संचालित किया जाता हैं । आज इस केंद्र से प्रशिक्षित हो बहुत सारे महिलाये और लड़कियां स्व रोजगार की ओर अग्रसर हैं। प्रमाणपत्र वितरण के दौरान केंद्र के सभी कर्मी केंद्र हेमलता, शाज़िया नवाब, अनिता कुमारी, प्रीति कुमारी के अलावा केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी महिलाएं और लड़कियां उपस्थित थी।