नालंदा: इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ द्वारा होर्डिंग बोर्ड लगाकर लोगों को शांति और सद्भावना का दिया जा रहा है संदेश




नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

इनरव्हील क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा श्रम कल्याण मैदान के समीप होडिंग के द्वारा जनता के बीच संदेश दिया गया, जिससे आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ाने और शहरवासियों के बीच फिर से आपसी तालमेल और प्यार को बढ़ाना हि इनरव्हील क्लब की प्राथमिकता है। वही नालंदा में इनरव्हील लोगों एवं रोड सेफ्टी का संदेश दिया गया।
 
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सजना जोसेफ ने कहा कि कुछ समय से हमारे शहर का माहौल थोड़ी सी खराब हो गई है, क्लब के द्वारा होडिंग लगवा कर शांति बनाए रखने का संदेश देने की छोटी सी प्रयास की गई। वही इनरव्हील क्लब की सचिव रूबी सिन्हा ने कहा कि हमारे क्लब के द्वारा शहर में विभिन्न विभिन्न जगहों पर एक दूसरे से आपसी प्रेम एवं शांति बनाए रखने की अपील शहरवासियों से की गई है, जिसमें हम लोगों ने शहर के अलग-अलग जगहों पर सद्भावना रैली निकाली गई| इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ सभी शहरवासियों से विनम्र निवेदन करती है कि हमारे साथ-साथ शहर में शांति एवं आपसी प्रेम बनाए रखने में सहयोग करें।

इस मौके पर इनरव्हील क्लब की पीडीसी बिना सुचंती, डॉ सुनीति सिन्हा, निरजा कुमारी ,शोभा रानी ,रश्मि कुमारी, रश्मि रानी अमिता रानी, रचना दिनेश , मधु कंचन, डॉ ममता कौशांबी, भावना वर्मा, किरण कुमारी, माला सिन्हा, सुनीता ,अंजू ,पूनम ,डॉ आकृति ,सुमन आदि मौजूद थीं|