Nalanda: बिहारशरीफ में जन जीवन पटरी पर लगी है लौटने, इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों में हर्ष


बिहारशरीफ
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा


बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हिंसक वारदात के नौवें दिन स्थिति पूरी तरह सामान्य दिखने लगी है। लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा हो चुका है। जिसके कारण लोग 144 के बाद भी सड़कों पर बेखौफ दिखने लगे हैं। वर्तमान परिवेश में यहां की दुकानों को प्रातः से लेकर 3: बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। उसके बाद धारा 144 का सख्ती से पालन किया जा रहा था। मगर आज से इसमें प्रशासन ने ढील दे दी है, जिसके कारण 144 अवधि में भी दोनों समुदाय के लोग बिहारशरीफ की सड़कों पर घूमते दिख रहे है। मोहम्मद इमरान और मो चांद का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की गई है और शांति मार्च निकाले गए हैं उसका पूरी तरह असर दिखने लगा है। इधर दूसरी तरफ ऋषि राज कुमार और शशिकांत भूषण इसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं। 

आपको बता दें वारदात के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी और पुलिस गश्त तेज कर दी गई। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। सेना के जवान सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं और लोगों से अफवाह न फैलाने और शांति बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है। इधर दूसरी तरफ करीब 1 सप्ताह बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों के घरों और चेहरे पर रौनक लौट गई है। लोग फिर से व्हाट्सएप और वीडियो कॉल का आनंद उठाने लगे हैं। साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई है कि जो भी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने का काम करेंगे उनके ऊपर सख्त धाराएं लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।