नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
देशरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के मौके पर बिहारशरीफ प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय,बियाबानी साठोपुर में श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सोनी कुमारी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्ररचंड विद्वान थे।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को भारत हमेशा याद रखेगा । इस मौके पर शिक्षक अजय कुमार ने कहा कि बाबा साहब के पास कुल 32 डिग्रियां थी जिसके कारण उन्हें भारत रत्न जैसे सम्मान से नवाजा गया था ।आज बच्चों को उनसे सीख लेने की जरूरत है।समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया. महिलाओं को सशक्त बनाया। बाबा साहब चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता, संपादक, पत्रकार थे।
इस मौके पर शिक्षक शिवबालक सिंह चौहान, अजय कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, मंजू कुमारी, कुमारी पुष्पा, स्वाति कुमारी, अनु कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, नीतीश कुमार, पुष्पा कुमारी, आकाश कुमार, शशि रंजन कुमार, अनामिका कुमारी, सोनम कुमारी, खुशबू कुमारी मौजूद थे।