iPhone updates : एप्पल के आईफोन 14 और आईफोन 15 में से कौन-सा फोन है आपके लिए बेस्ट, जाने पूरी डिटेल्स


iPhone updates

अगर आप आईफोन लवर हैं तो जाहिर तौर पर आप आने वाले आईफोन फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। ऐसे में कई बार मन में एक सवाल आता होगा कि आईफोन 14 बेस्ट है या बेस्ट के लिए इंतजार करना होगा? ज्यादा टेंशन न लें, आज यहां हम आपको आईफोन 14 और आने वाले आईफोन 15 में मिलने वाले फीचर्स और खासियतों की पूरी जानकारी के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप आसानी से तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है।

एप्पल आईफोन 14 फास्ट चिपसेट, इमरजेंसी एसओएस वाया सैटेलाइट फीचर, क्रैश डिटेक्शन और बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के साथ अपग्रेडेड प्रीमियम विकल्प है। हालांकि, आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग कुछ ही महीने दूर है। आईफोन 15 को लेकर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इंतजार करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। लेकिन अगर आप बजट की टेंशन ले रहे हैं तो बता दें कि महज कुछ महीनों के इंतजार के बाद आईफोन 15 के लॉन्च के बाद आईफोन 14 की कीमत में कमी आ सकती है।

आईफोन 14 vs आईफोन 15 : फीचर्स

डायनेमिक आइलैंड का अनुभव करें: ऐसी संभावना है कि ऐप्पल फ्लैगशिप आईफोन सीरीज़ से नॉच डिस्प्ले को पूरी तरह से हटाते हुए आईफोन 15 लाइनअप के स्टैंडर्ड वेरिएंट में डायनेमिक आइलैंड भी ला सकता है।

USB-C पोर्ट से चार्ज करें: आने वाले फोन के साथ iPhone मॉडल के लिए चार्जिंग विकल्प बदल जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 15 के चारों मॉडल्स में पुराने लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी-सी पोर्ट का फीचर मिल सकता है।

बड़ा डिस्प्ले साइज: आईफोन 13 और आईफोन 14 दोनों मॉडल की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच है। वहीं, अपकमिंग iPhone 15 6.2 इंच के थोड़े बड़े डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

A16 बायोनिक चिपसेट से है लैस: iPhone 14 और iPhone 14 Plus पुराने A15 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं। वहीं, नया A16 बायोनिक चिपसेट iPhone 14 Pro मॉडल पर एक्सक्लूसिव था। ऐसे में iPhone 15 A16 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकता है। हालांकि यह अपडेट हर नए आईफोन लॉन्च के साथ होता है।

कलर ऑप्शन और बेहतर कैमरा: रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटो और वीडियोग्राफी के लिए आईफोन 15 में अपग्रेडेड 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा स्टैंडर्ड ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन के साथ ब्राइट पिंक और ब्लू कलर मॉडल जैसे नए कलर ऑप्शन लॉन्च किए जा सकते हैं। ऐसी संभावना है कि आईफोन 15 को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।