Nalanda:: रोटरी क्लब तथागत के बैनर तले बिहारशरीफ में निकाली गई सद्भावना मार्च, किया लोगों से शांति बनाए रखने की अपील



नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा 

बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक वारदात के बाद स्थिति पूरी तरह अब सामान्य दिखने लगी है । जिला प्रशासन द्वारा लगातार सद्भावना मार्च निकाले जा रहे हैं । इसी कड़ी में रोटरी क्लब तथागत के द्वारा बिहारशरीफ में सद्भावना मार्च निकाली गई। जिसमें शहर के चिकित्सक, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ, रोटरेक्ट क्लब, बुद्धा ट्रेनिंग स्कूल, एमडब्ल्यूटी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य शामिल हुए। 

मार्च अनुग्रह नारायण पार्क से निकलकर शहर के सभी संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर लोगों से शांति बहाल रखने में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें डॉ सुनीति सिन्हा, डॉक्टर ममता कौशांबी के अलावे इनरव्हील क्लब की कई सदस्य शामिल थे। रैली का नेतृत्व करते हुए शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ,डॉक्टर सुनील कुमार, डॉ कुमार अमरदीप नारायण, डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद, डॉ राजेश कुमार ,रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव परमेश्वर महतो, रोटरी क्लब तथागत के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार एमडब्ल्यूटी के अध्यक्ष अंजनी कुमार शामिल थे।