Bihar: अररिया में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3


बिहार

बिहार का अररिया जिला बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से दहल उठा. भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई और भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. अररिया के अलावा सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया समेत कई अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

बिहार के अलावा आज सुबह बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में भी इतनी ही तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. भूकंप का केंद्र सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी नेपाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।