गावां, गिरिडीह
जमशेदपुर में भगवा ध्वज में प्रतिबंधित मांस बांधे जाने के बाद हुई हिंसा और सरकार एवम पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज गावां प्रखंड के विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों द्वारा हेमंत सरकार को हिंदू विरोधी सरकार बताते हुए जम कर नारेबाजी भी की गई।
मौके पर उपस्थित दुर्गालाल बरनवाल ने कहा कि जमशेदपुर में हिंदुओं के विरुद्ध में जो घटना घटी है उसकी वे भर्त्सना करते हैं। और इसी के विरोध में गावां प्रखंड के विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा गावां प्रखंड के पटना चौक में उपस्थित हो कर रैली निकाली गई है। साथ ही हेमंत सोरेन का पुतला दहन भी किया गया है। सरकार को तुष्टीकरण की राजनीति बंद करना चाहिए और अगर सरकार बंद नहीं करती है तो उसे सोचना चाहिए कि उनकी सरकार 5 वर्षों की है। कार्यकाल पूरा होने के बाद फिर वह उन्हीं के पास आएगी। वोट लेने के लिए फिर वही सरकार हिंदुओं का समर्थन मांगेगी तो फिर उन्हे समर्थन कैसे मिलेगी। जो सरकार हिंदुओं का विरोध करेगी उसे हिन्दू कभी वोट नही देगा।
वहीं हंसराज पांडेय ने कहा कि झारखंड में हिंदू विरोधी सरकार है। जमशेदपुर में जिस प्रकार का कुकृत्य किया गया, सरकार हिंदुओं के विरुद्ध अल्पसंख्यकों एवं दूसरे समुदाय के लोगों का साथ देकर हिंदुओं पर जुल्म की है जो दुःखद बात है। आज तमाम हिंदू संगठन के लोग जिसमे भारतीय किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, विश्व हिंदू परिसद, बजरंग दल आदि मिल कर सरकार के विरुद्ध अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जला रहे हैं। इस वजग से उन सभी के मन में भारी आक्रोश कि वहां स्थानीय पुलिस ने हिंदुओ के विरोध में लोगों को टारगेट कर के कई हिंदुओं को जेलों में डाल दिया।
मौके पर भगवानदास बरनवाल, टिकन सिंह, रामविलास सिंह, बच्चन, लखन, उपेंद्र, बच्चू, संतोष, गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।