Nalanda: स्थिति सामान्य रही तो 8 अप्रैल से बहाल हो सकती है इंटरनेट सेवा, सड़को पर अब भी मार्च कर रहे हैं सुरक्षा जवान



नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा 

बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वारा की गई पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के बाद बिहार शरीफ में सुरक्षा बढ़ाई जा चुकी है। इसे लेकर गुरुवार की रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शहर की सड़कों के अलावे तंग गलियों में भी मार्च किया है। मार्च का नेतृत्व करते हुए बिहारशरीफ के एसडीएम अभिषेक पलासिया ने कहा कि नालंदा के डीएम, एसपी व डीएसपी समेत सभी अधिकारी पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही साथ जो भी सूचनाएं मिल रही हैं, उस पर तुरंत कार्यवाई की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। हम आपको बता दें इस घटना के बाद पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है और भारी संख्या में सेना और पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। शुक्रवार और शनिवार के बाद शहर में इसी प्रकार की वारदात नहीं हुई है। हालांकि वर्तमान समय में इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की जा सकी है। डीएम का कहना है कि अगर स्थिति सामान्य रही तो 8 अप्रैल से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी। साथ ही साथ दुकानों को प्रातः से लेकर 3:00 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है।