Uttar Pradesh: सालाना 30-40 करोड़ रुपए कमाता है यह भैंसा, कीमत और क्वालिटी हैरान कर देगी आपको


मुजफ्फरनगर

10 करोड़ की भैंस... सुनने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इस जानवर की खूब चर्चा हो रही है. जिले में चल रहे कृषि व पशु मेले में देश के विभिन्न राज्यों से किसान अपने उच्च नस्ल के पशुओं को लेकर इस मेले में पहुंच रहे हैं. यहां पहुंची इन जानवरों की भीड़ में हरियाणा से आई घोलू 2 नाम की एक भैंसा भी है, जो इस मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. और हो भी क्यों न क्योंकि घोलू2 नाम का यह भैंसा फीट 7 इंच का है और 10 करोड़ रुपए की बोली इसके लिए लग चुकी है.

जीत चुका है एनिमल ऑफ द शो का 5 लाख रुपये का खिताब

आपको बता दें कि हरियाणा के पानीपत निवासी घोलू 2 के मालिक नरेंद्र सिंह इसे यहां लेकर आए हैं. नरेंद्र के मुताबिक घोलू 2 की मां का नाम रानी और पिता का नाम पीसी 483 और दादा का नाम घोलू और घोलू 2 के दादाजी घोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रहे हैं, जबकि घोलू 2 ने भी 6 बार नेशनल चैंपियनशिप जीती है. हाल ही में 13 मार्च को हरियाणा के दादरी में आयोजित स्टेट शो में घोलू 2 ने बेस्ट एनिमल ऑफ द शो का 5 लाख रुपये का खिताब जीता है. घोलू 2 के मालिक नरेंद्र के मुताबिक, घोलू 2 दिन में 30 किलो हरा सूखा चारा और 10 किलो चना खा जाता है. इस्मी तक़रीबन 30 हज़ार रुपये प्रति माह का खर्चा आता है.

एक साल में 30 से 40 करोड़ रुपए की करता है कमाई

घोलू 2 एक साल में 30 से 40 करोड़ रुपए की कमाई कर लेता है. घोलू 2 के मालिक नरेंद्र के मुताबिक कई एजेंसियों ने इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए रखी है, लेकिन वह इसे बेचना नहीं चाहते क्योंकि इससे उन्हे 30 से 40 करोड़ रुपए की कमाई हो रही है. नरेंद्र ने कहा कि देश में इसके सीमन की इतनी डिमांड है कि जो बच्चे इसके पड़ते हैं वो बहुत अच्छे आ रहे हैं. इसकी ऊंचाई 5 फुट 7 इंच, लंबाई 14 फुट और वजन 16 क्विंटल है. 

सेवा में हैं नौकर और नहाने के लिए स्विमिंग पूल

घोलू 2 के मालिक ने बताया कि उसने पिछले और पिछले साल जितने भी प्रदर्शनियों में भाग लिया है, उसमें वह प्रथम आया है और चैम्पियन बना है. इस भैंस की सेवा में पूरा परिवार लगा हुआ है, साथ ही चार-पांच नौकर भी हैं. 24 घंटे के अंदर तीन से चार जगहों पर इसकी लोकेशन बदल जाती है और इसमें नहाने के लिए स्वीमिंग पूल आदि की सारी सुविधाएं होती हैं.