गुमला
झारखंड के गुमला जिले के एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन के दौरान डालटनगंज जिले से रायपुर जा रही गुप्ता बस से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने उस शख्स के पास से चार बड़े बैग और एक छोटा बैग बरामद किया है. बता दें कि इन पांच बैग से कुल 6 करोड़ 53 लाख 97 हजार 730 रुपये बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक सोने की दिखने वाली चेन, तीन अंगूठियां और एक मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस को नोट गिनने में काफी समय लग गया. मशीन के जरिए 6 घंटे से ज्यादा समय तक नोट गिने गए.
पुलिस की गिरफ्त में आए मोहम्मद फरीद नाम के आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद रुपये और सोने के सिक्के दिल्ली के सर्राफा कारोबार करने वाली राधे इंटरनेशनल कंपनी के हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया 22 वर्षीय आरोपी मोहम्मद फरीद उड़ीसा के राउरकेला के काली मंदिर रोड का रहने वाला है, जिसने अपने दो अन्य दोस्तों मो कैफ और विशाल मंडल के साथ मिलकर दिल्ली के एक व्यवसायी से सात करोड़ रुपये की चोरी की थी. बस में दोनों दोस्त भी सवार थे, जैसे ही दोनों आरोपियों को व्यवसायी के कर्मचारी सतीश सोनी द्वारा पीछा किए जाने की सूचना मिली, दोनों बस से उतरकर फरार हो गए. अब पुलिस दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
छः घंटे चली मशीन से नोटों की गिनती
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मोहम्मद फरीद ने बताया कि इस पूरी चोरी की घटना का मुख्य मास्टरमाइंड सराफा कंपनी राधे इंटरनेशनल का कर्मचारी विशाल मंडल है, जो फिलहाल फरार है. गुमला जिले के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब ने बताया कि गुमला पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्ता बस से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, उसके पास से 5 बैग बरामद किए गए हैं, बैग में करोड़ों रुपये होने की जानकारी गुमला पुलिस द्वारा आयकर विभाग के अधिकारियों को दिया गया. इसके बाद आयकर विभाग की पांच सदस्यीय टीम गुमला पहुंची, करीब छह घंटे तक मशीन से गिनती करने के बाद पांच बैग से बरामद नकदी की कीमत छह करोड़ 53 लाख 97 हजार 730 रुपये आंकी गयी.
इधर गुमला जिले में एक यात्री बस से पांच बोरी में से सात करोड़ रुपये बरामद होने की सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया. गुमला जिले के एसडीओ-कम-मजिस्ट्रेट रवि जैन की मौजूदगी में आयकर अधिकारियों ने जब्त बैग से पैसे गिने, पूरी घटना की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.
कंपनी के कर्मचारी द्वारा ही कराई गई थी चोरी
दिल्ली की सराफा कंपनी राधे इंटरनेशनल में काम करते हुए विशाल मंडल नाम के एक कर्मचारी ने चोरी की पूरी घटना की पटकथा लिखी. इसमें उन्होंने मोहम्मद फरीद, मोहम्मद कैफ को शामिल किया। सभी आरोपी उड़ीसा के राउरकेला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस राधे इंटरनेशनल कंपनी से 7 करोड़ रुपये चोरी करने की घटना में शामिल तीन आरोपियों की तलाश में भी जुटी है, गुमला पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों और बरामद कैश के संबंध में भी दिल्ली पुलिस को जानकारी दी.