Manish Kashyap Updates: यूट्यूबर मनीष कश्यप को सोनू सूद ने किया सपोर्ट, उनके समर्थन में कही ये बात........


Manish Kashyap Updates

बिहारी मजदूरों पर हमले की फर्जी खबर फैलाने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब अभिनेता सोनू सूद का समर्थन मिल गया है। सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा है कि मनीष ने हमेशा बिहार के लोगों के लिए आवाज उठाई है. सोनू सूद ने मनीष कश्यप पर भरोसा जताते हुए उन्हें देश के लिए लड़ने वाला शख्स बताया।

मंगलवार शाम सोनू सूद ने ट्विटर पर मनीष कश्यप पर अपने दिल की बात लिखी। सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, 'जितना मैं मनीष कश्यप को जानता हूं, उन्होंने हमेशा बिहार के लोगों की भलाई के लिए आवाज उठाई है।' मनीष कश्यप पर लगे आरोपों पर सोनू सूद ने कहा कि मनीष कश्यप से कुछ गलती हो सकती है, लेकिन मैं विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि उन्होंने केवल देशहित के लिए लड़ाई लड़ी.

सोनू सूद ने इस दौरान कहा कि हमारे देश में न्याय और कानून से बड़ा कुछ नहीं है. उन्हें उम्मीद थी कि जो होगा सही होगा। बता दें कि मनीष कश्यप पर फेक न्यूज मामले में बिहार और तमिलनाडु में कई मामले दर्ज हैं. उन पर NSA भी लगाया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में चल रही है मनीष कश्यप मामले में सुनवाई  

मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का एक फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप है। इस मामले में मनीष के खिलाफ बिहार और तमिलनाडु में कई मामले दर्ज थे. मनीष कश्यप की एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई. दरअसल आरोपी मनीष ने कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों को एक जगह क्लब करने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से अंतरिम जमानत देने की अपील भी की थी।

मनीष की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र को नोटिस भी भेजा है और जवाब दाखिल करने को कहा है। अब 21 अप्रैल को फिर से कोर्ट में इस पर सुनवाई होगी.