Loan Fraud By Cyber Scammers
दिल्ली पुलिस ने कम ब्याज दर पर कर्ज देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 8 महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग चाइनीज ऐप्स के लिए कॉल सेंटर चलाते हैं और लोगों से रंगदारी वसूलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कॉल सेंटर एक फाइनेंस कंपनी के तहत चल रहा था। यह गिरोह मासूम लोगों को सस्ते कर्ज का झांसा देकर फंसाता है। अगर आप भी सस्ता कर्ज लेने का सपना देख रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं।
ये शातिर अपराधी न सिर्फ रंगदारी वसूलते थे बल्कि लोगों के फोन भी हैक कर लेते थे. अगर किसी ने कर्ज की पूरी रकम चुका दी होती, तब भी उससे ज्यादा रकम वसूल की जाती। आइए देखते हैं कैसे चल रहा था सस्ते कर्ज का ये काला खेल.
लोन के नाम पर किया जाता है फोन हैक
सबसे पहले चाइनीज लोन ऐप डाउनलोड किया जाता है। इसके बाद फोन का डेटा कलेक्ट करने की परमिशन ली जाती है। इसके बाद फोन हैक कर लोगों के फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स आदि की डिटेल्स चुरा ली जाती है। लोग जो लोन मांगते हैं उसका 60-70 फीसदी ही दिया जाता है, बाकी पैसा प्रोसेसिंग फीस के नाम पर काट लिया जाता है.
अश्लील फोटो वायरल करने की दी जाती है धमकी
अगर कोई पूरा कर्ज चुका देता है तो उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी जाती है। खासकर महिलाओं की फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें न्यूड कर दिया जाता है और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर डराया जाता है। इसके अलावा संपर्क सूची में शामिल लोगों में मानहानि का भय भी दिखाया जा रहा है। इस तरह अवैध वसूली का धंधा चल रहा है।
क्या करें क्या नही करे
लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि फाइनेंस कंपनी या ऐप आरबीआई जैसी नियामक संस्था से रजिस्टर्ड हो। इसके अलावा सही ब्याज दर का पता लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि शिकायत प्रणाली यानी शिकायत के समाधान की व्यवस्था सही हो. सभी शुल्क और शुल्कों का पूरा विवरण एकत्र करें।
इंटरनेट पर फाइनेंसरों की समीक्षा देखें। अगर लोन लेना बहुत आसान है तो समझ लें कि कोई न कोई समस्या हो सकती है। इसलिए हमेशा सावधान रहें और फोन की परमिशन सोच समझकर दें। ओटीपी किसी को न बताएं और अनजान लिंक पर क्लिक न करें।