गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले मे प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अब वरदान साबित हो रही है. जिले के किसान अक्सर बाढ और सुखाड़ का दंश झेलते रहे हैं. सुखाड़ तो जिले के किसानो के लिए अभिशाप बन जाता था. जिले के अधिकांश किसान या तो प्रकृति की ओर सिंचाई के लिए टकटकी लगाये रहते थे या फिर मंहगे दरों पर पंपिंग सेटो से खेतों में पानी पहुंचाते थे. खेती काफी मंहगी हो गई थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों के हित मे चलायी गयी पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत जिले के किसानो के खेतों मे बिजली के तार खंभे और ट्रासंफर्मर लग चुके हैं. जिसके जरिये जिले के किसान आसानी से सस्ते दरों पर समय से फसलों की सिंचाई कर दोहरी -तिहरी फसल का उत्पादन करने मे कामयाब हो रहे हैं.
सिंचाई के लिए चलायी गयी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लागू होने से किसानो मे काफी खुशी है और वे इस योजना के कार्यान्वयन मे सहयोग भी कर रहे हैं. जिले के गंभारी पंचायत के किसान प्रह्लाद प्रसाद ने अपनी भूमि दान कर किसानो की खेतो की सिंचाई के लिए विद्युत पावर हाउस स्थापित कराने का मार्ग प्रशस्त किया है. विद्युत पावर हाउस बन जाने से खेतों की सिंचाई का काम आसान हो चला है. किसान प्रहलाद प्रसाद केन्द्र सरकार की काफी तारीफ करते हैं तथा किसानों के हितकारी मानते हैं