भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
▪️पार्षद ने पहले मंगलसूत्र तोडा फिर महिला का ब्लाउज फाड़ा और दे दी रेप करने की चेतावनी
▪️पार्षद की दादागिरी सर चढ़कर बोल रहा है, पार्षद के भाई भी लोगों पर दिखाते हैं रौब
वार्ड पार्षद कि अगर दादागिरी देखनी हो तो आ जाइए भागलपुर के वार्ड नंबर 13, जहां पार्षद और उसके भाई का बोलबाला है। अगर पार्षद के खिलाफ कोई आवाज उठाएगा तो शायद उसकी शामत ही आ जाएगी। ऐसा एक बार नहीं कई बार वार्ड नंबर 13 के पार्षद की दबंगई सामने आई है, यूं कहें कि भागलपुर के परवत्ती इलाके में लगातार पार्षद की दबंगई से लोग परेशान हैं। इतना ही नहीं पार्षद के साथ-साथ उसके भाई भी लोगों पर अपना रौब जमाते हैं। लगातार किसी न किसी बात को लेकर पार्षद व उसके भाई के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।
इसी क्रम में शनिवार को भी किसी बात को लेकर स्थानीय निवासी सुनील साह व उसकी पत्नी के साथ पार्षद रंजीत मंडल व उसके भाई शेखर मंडल के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। वही मामले को लेकर पीड़ित पक्ष विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर पार्षद रंजीत मंडल व उसके भाई के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। वही पीड़ित सुनील कुमार ने कहा जबरन मेरे साथ पार्षद और उनके भाइयों ने मारपीट की और मेरी पत्नी का मंगलसूत्र भी छीन लिया और ब्लाउज फाड़ दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ऊंची आवाज में बात किया गया तो वह उनकी पत्नी के साथ रेप करेगा और उन्हें जान से मार देगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि पार्षद चेतावनी देते वक्त यह भी कह रहा था कि कोई तुम्हें साथ देने वाला नहीं मिलेगा। इसको लेकर दंपति डरे सहमे किसी तरह विश्वविद्यालय थाना पहुंचे और अपने इंसाफ के लिए आवेदन दिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस दंपति को कहां तक सहायता प्रदान करती है, इस दंपति को इंसाफ मिल पाता है या नहीं?