Land scam: तेजस्वी यादव आज दिल्ली में ईडी के सामने होंगे पेश, नौकरी के बदले जमीन मामले में की जाएगी पूछताछ!


Land Scam

बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. जिसके बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आज ईडी के सामने पेश होंगे. इससे पहले भी 26 मार्च को सीबीआई तेजस्वी से दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है। उस वक्त यह पूछताछ करीब 8 घंटे तक चली थी। इस पूछताछ के बाद उन्होंने कहा था कि जब भी इस मामले की जांच हुई है, हमने पूरा सहयोग किया है, लेकिन सच्चाई यह है कि कोई घोटाला नहीं हुआ है.

यह पहली बार नहीं है जब इस मामले में लालू के परिवार के किसी सदस्य से पूछताछ की जा रही है, इससे पहले उनकी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। वहीं, नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई लोगों के घरों में छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

इस छापेमारी के बाद ईडी ने कहा कि छापेमारी के दौरान हमने आय के ज्ञात स्रोतों से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है और अपराध में इस्तेमाल हुए 600 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता लगाया है. ईडी के मुताबिक, अपराध से बनी संपत्ति में से 350 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है, जबकि 250 करोड़ रुपये बेनामी लोगों के जरिए लालू यादव के परिवार तक पहुंचे.

यह है पूरा मामला 

आरोप है कि यूपीए सरकार में जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तो नियमों की अनदेखी कर कुछ लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई थी. इस काम के एवज में जमीन ली गई। ये जमीनें लालू के परिवार वालों के नाम पर ली गई थीं। इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है. सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी मामले की जांच कर रही है।