Jamshedpur: जमशेदपुर हिंसा मामले में अब तक 1319 लोगों पर हुआ एफआईआर, 67 लोग हुए गिरफ्तार; इंटरनेट 20 घंटे बाद हुआ शुरू


जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर स्थित कदम शास्त्री नगर में प्रतिबंधित मांस को महावीरी झंडे की रस्सी से बांधे जाने के बाद शुरू हुई हिंसक झड़प, पथराव और आगजनी की घटना में जमशेदपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के 119 लोगों को आरोपी बनाया है. इसके अलावा 1200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। अब तक 67 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हथियार से जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और फायरिंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.

कदमा शास्त्री नगर में पोस्टेड मजिस्ट्रेट व जेएचएसी सिटी मैनेजर अभय राज के बयान के आधार पर पुलिस ने सभी पर धारा 147, 148, 149, 332, 333, 337, 338, 353, 427, 307, 153ए, 188 के तहत मामला दर्ज किया है. 116, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 एक्सप्लोसिव एक्ट, 3 पब्लिक प्रिवेंशन एक्ट के तहत 295(ए) 203 एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया है, उनमें भाजपा नेता अभय सिंह, काशीडीह, साकची, जमशेदपुर निवासी विहिप व अन्य हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े कई नेता भी शामिल हैं. बिष्टुपुर थाने से कड़ी सुरक्षा के बीच सिटी एसपी विजय शंकर की मौजूदगी में पुलिस ने एक-एक कर 67 आरोपियों का मेडिकल कराकर जेल भेजा है, गिरफ्तार 67 आरोपियों में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं.

तैनात हैं भारी संख्या में पुलिस बल 

बता दें कि दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प पर पथराव के बाद एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन को पूरे शहर में अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी थी, हालांकि करीब 20 घंटे बाद स्थिति नियंत्रित होने के बाद जिले में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी. शहर। . फिलहाल शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.