Giridih: मिजिल खसरा रूबेला अभियान को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना




गिरिडीह

मिजिल खसरा रूबेला अभियान को लेकर मंगलवार सुबह गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग ने झंडा मैदान से जागरूकता रैली निकाली। जिसमें कई सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों के अलावा सामाजिक संस्थाओं, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाडी की सेविका सहिया के सदस्यों ने भाग लिया. टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। रैली को उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा व सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का नेतृत्व जिला जनसंपर्क अधिकारी रश्मि सिन्हा व आरसीएच अधिकारी डॉ. अशोक कुमार कर रहे थे.

झंडा मैदान से निकली जागरूकता रैली में शामिल आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, एएनएम सहित स्कूली बच्चों में टोपी का वितरण किया गया. इस दौरान चिलचिलाती धूप में भी बच्चों का उत्साह और जोश देखने लायक था। शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए बच्चे हर माता-पिता से नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को नैरो के माध्यम से टीका लगाने की अपील करते दिखे।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. कहा कि खसरा और रूबेला बच्चों के लिए जानलेवा बीमारी है और इसीलिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है। कहा कि 12 अप्रैल से अगले 25 दिनों तक पूरे जिले में नौ लाख बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इसलिए आंगनबाड़ी स्तर पर प्रतिदिन 30 हजार टीकाकरण किया जाएगा।