Jharkhand: राँची में पिता ने बेटे पर जानलेवा हमला किया, पेट में घुंसाया कांच की बोतल


रांची

झारखंड की राजधानी रांची में रोजा खोलने के दौरान पिता-पुत्र में विवाद हो गया. गुस्से में पिता ने बेटे पर हमला कर दिया और कांच की बोतल तोड़कर उसके पेट में डाल दी। स्थानीय लोगों ने बेटे को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, आरोपी पिता मोहम्मद कयूम घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है.

घायल का नाम मोहम्मद आजम है। यह घटना राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हिंदपीढ़ी मुन्ना गली निवासी कयूम और उनके बेटे मोहम्मद आजम ने सैनिक मार्केट के पास फास्ट फूड की दुकान लगाई थी. इसी दुकान से उनका घर चलता है। दोनों पिता-पुत्र एक साथ बैठकर अपना रोजा खोल रहे थे। तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच पिता ने गुस्से में आकर बगल में रखी कांच की बोतल तोड़कर बेटे के पेट में डाल दी. घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम आरोपी पिता को गिरफ्तार करने में लगी हुई है.

मामूली विवाद के बाद रमजान के पवित्र महीने में एक पिता द्वारा अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला मुहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था, लेकिन पिता गुस्से में आकर जानलेवा हमला कर देगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.