Ipl updates
आईपीएल 2023 का 13वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। यह मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस हो चुका है. मेजबान गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया गया। गुजरात के खेमे से बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कप्तानी की बागडोर राशिद खान के हाथों में है.
दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में अब तक के सफर पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस ने 2 मैच खेले हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इससे पहले 3 मैच खेले हैं। यानी जहां आज गुजरात अपना तीसरा मैच खेल रहा है। जबकि कोलकाता का यह चौथा मैच है। बता दें कि गुजरात ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले 3 में से 2 मैच जीते हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
गुजरात ने किए 1 बदलाव, तो कोलकाता में हुए 2 बदलाव
जहां तक टीम की बात है तो दोनों टीमों में कुल 3 बदलाव देखने को मिले हैं. हार्दिक पांड्या के रूप में गुजरात टाइटंस में एक बदलाव हुआ है। बीमार पंड्या की जगह विजय शंकर टीम में आए हैं। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बदलाव किए हैं। उन्होंने टिम साउथी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को उतारा है। जबकि मनदीप सिंह की जगह एन जगदीशन को मिली है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (सी), जोस लिटिल, यश दयाल, मोहम्मद शमी
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, एन जगदीशन