Jharkhand: लोहरदगा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने किया उत्पात, एक करोड़ की मशीनें जलाईं, संचालक से मारपीट


लोहरदगा

जिले में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया नामक चरमपंथी संगठन ने एक बार फिर कहर बरपाया है. लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के माकनडू गांव में एक पोकलेन मशीन और एक डीजी जेनरेटर समेत एक करोड़ रुपये की मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. जबकि कायरो व भांडरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में नहर निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की गयी. साथ ही मजदूरों के मोबाइल फोन भी छीन लिए हैं. इस घटना के बाद दोनों जगहों पर काम ठप हो गया है.

पोकलेन मशीन से उतारकर उग्रवादी ने की पिटाई

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा गोप के नेतृत्व में आठ की संख्या में पीएलएफआई के उग्रवादी सबसे पहले कुडू थाना क्षेत्र के माकनडू गांव स्थित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के क्रशर पर पहुंचे.

यहां पोकलेन मशीन चला रहे हजारीबाग के चौपारण निवासी धर्मेंद्र यादव को पोकलेन मशीन से उतार कर मारपीट कर दी. इसके बाद आतंकियों ने पोकलेन मशीन में आग लगा दी। यहां उग्रवादियों ने तुरंत काम बंद करने की धमकी दी।

आतंकियों ने मजदूरों के मोबाइल फोन लूट लिए.......

इसके बाद चरमपंथी नहर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के पास भांडरा थाना क्षेत्र की सीमा बांदा पतराटोली पहुंचे. जहां सो रहे मजदूरों को उठा कर पीटा। यहां बंगाल के मजदूर काम कर रहे हैं। उग्रवादियों ने मजदूरों के मोबाइल फोन भी लूट लिए हैं। मारपीट के दौरान उग्रवादियों ने किसी भी कार्यकर्ता से कुछ नहीं कहा। यह स्थान भांडरा और कैरो थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में स्थित है।

मामले में भांडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार यादव का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. इस मामले में जानकारी मिलने के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं। इधर कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।