गिरिडीह
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा में उत्पाद विभाग की टीम व मुफ्फसिल थाना के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को अवैध रूप से संचालित शराब की भट्टी को नष्ट किया गया. इस दौरान पुलिस ने 200 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। वहीं, 2000 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान 20 भट्टियों को तोड़ा गया। हालांकि पुलिस की सूचना मिलते ही सभी शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए।
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे आबकारी विभाग के एसआई प्रमोद प्रसाद ने बताया कि आबकारी अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और मुफस्सिल थाना द्वारा छापेमारी की गयी. कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धाराएं दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध रूप से संचालित शराब कारोबारियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी रहेगी।
छापेमारी दल में मनीष कुमार, मुफ्फसिल थाना की सरिता मुर्मू, मुफ्फसिल थाना सशस्त्र बल तथा उत्पाद विभाग के हवलदार रामवचन यादव, श्याम किशोर प्रसाद, जया शंकर चौधरी, भगवान राय, जयदेव यादव, सुरेंद्र यादव सहित कई जवान शामिल थे।