पलामू
झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अकोनी गांव में 55 वर्षीय रामस्वरूप यादव (पिता पूरन यादव) की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. बुधवार की रात रामस्वरूप भैंस को बांधकर गांव की दुकान की ओर गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह घर से 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा में हाड़ी नदी के किनारे खून से लथपथ लाश मिली। मृतक की कनपटी पर हमला हुआ था। सूचना पर पथराव धरना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रात को घर नहीं लौटा
परिजनों के अनुसार रामस्वरूप यादव बुधवार रात 8 बजे भैंस बांधकर गांव की दुकान की ओर गया था, लेकिन वापस नहीं आया. रात से ही उनकी तलाश की जा रही थी। रामस्वरूप पिता पूरन गुरुवार सुबह शौच के लिए निकले थे। इसी क्रम में घर से करीब 200 मीटर दूर हाड़ी नदी के किनारे दक्षिण दिशा में शव देखा गया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हरिहरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुदामा कुमार दास, एसआई निरंजन कुमार, निर्भय कुमार, शिव शंकर उरांव आदि मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर शव के पास करीब 2 किलो का पत्थर भी रखा हुआ था। पत्थर पर खून लगा था।
घटना के समय मृतक की पत्नी घर पर नहीं थी मौजूद
आशंका जताई जा रही है कि पत्थर अधेड़ के चेहरे और कनपटी पर लगा होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. मौके से पत्थर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। रामस्वरूप घर से दुकान के लिए निकलने के बाद हाढ़ी नदी किनारे क्यों पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।