Jharkhand: युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या, एक सप्ताह बाद होनी थी शादी


गुमला

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पलमा गांव निवासी करीब 30 वर्षीय रवि कुमार गोप की गत बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. उसके गले में रस्सी बांधकर और लात मारकर हत्या की गई है। हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार मृतक के भाई अरविंद गोप ने बताया कि बीते बुधवार रात करीब 8:30 बजे रवि ने घर में सबके साथ खाना खाया. जिसके बाद वह घर से बाहर आ गया, जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तो करीब 9 बजे मृतक के छोटे भाई अरविंद को फोन कर घर आने को कहा. 

जिस पर रवि ने कहा कि शादी घर के बाजू में आ गई है, थोड़ी देर में घर आऊंगा। जिसके बाद घरवाले सो गए, सबने सोचा कि रवि समय से घर आ जाएगा लेकिन रवि घर नहीं पहुंचा. गुरुवार सुबह घर से करीब 300 मीटर दूर पुआलगंज के पास ग्रामीणों ने रवि का शव देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी गई।

इधर, घाघरा थाने को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थानेदार अमित कुमार चौधरी, एसआई अभिषेक कुमार, सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. हर पहलू की जांच की जा रही है।

कल था मृतक का लगनपान

मृतक रवि कुमार गोप के विवाह समारोह का आयोजन कल किया गया था। जिसके बाद 8 मई को शादी थी. घर पर रिश्तेदार पहुंच गए थे। लगनपान समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घर में टेंट का सारा सामान आ गया था। मिठाई बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। घर में कारीगर आ गए थे। सुबह-सुबह तम्बू का मालिक भी अपना तम्बू ले आया और देखा कि घर के बाहर बहुत भीड़ है। दर्जनों वाहन घर के बाहर खड़े रहते हैं। पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से घूम रही है, तब पता चला कि रवि की हत्या की गई है।

मौके पर पहुंचे जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि
 
जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इसके लिए पुलिस को तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए। यहां बता दें कि मृतक रवि महावीर यादव पाल्मा ठेकेदार का छोटा भाई था।

खुशी का माहौल गम में बदल गया 

शादी समारोह को लेकर पूरा परिवार उत्साहित था। रवि खुद अपनी शादी की पूरी तैयारियों में लगे हुए थे। हत्या वाली रात वह बगल के घर में हो रही शादी समारोह के लिए आए टैंकर को बुक करने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। शादी की तैयारियों को लेकर घर के सभी सदस्य काफी एक्साइटेड थे। दूर-दूर से रिश्तेदार भी आए थे, लेकिन रवि की हत्या होते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।